भागलपुर, अप्रैल 27 -- नगर परिषद क्षेत्र के घाट रोड स्थित अशोका गार्डन में जनसंसद के संरक्षक अजीत कुमार ने प्रेसवार्ता कर आवश्यक जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि सरकार गहरी नींद में सो गई है। उसे गरीबों की झोपड़ी दिखाई नहीं देती। इतना ही नहीं सरकार के अधीनस्थ अधिकारी भी भ्रष्टाचारी होते जा रहे हैं। उन्होंने सीओ पर निशान साधते हुए कहा कि अंचल कार्यालय दलालों का अड्डा बन चुका है। जहां कोई भी कार्य कराने के लिए दलालों का सहयोग लेना पड़ता है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में हो रही समस्याओं का एक मांग पत्र प्रधान सचिव को सौंपकर समाधान की मांग की जा रही है। संरक्षक ने 18 सूत्री मांग रखी है। जिसमें सुल्तानगंज को अनुमंडल बनाने की भी मांग हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...