अलीगढ़, नवम्बर 20 -- n ग्राम प्रधान को सौंपी गई देखरेख की ज़िम्मेदारी n कई दिनों से भूमि की पैमाइश कर रही थी टीम खैर, संवाददाता। तहसील के गांव उटवारा में बुधवार को प्रशासन ने 70 बीघा चरागाह भूमि को कब्ज़ामुक्त कराते हुए ग्राम प्रधान के सुपुर्द कर दिया। पिछले कई दिनों से राजस्व विभाग की टीम इस भूमि की पैमाइश और सीमांकन में जुटी हुई थी। गौरतलब है कि चरागाह की इस जमीन पर कुछ ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से फसल बोकर कब्जा कर लिया गया था। ग्रामीण लगातार इस भूमि को मुक्त कराने की मांग प्रशासन से कर रहे थे। शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम शिशिर कुमार सिंह और तहसीलदार अवनीश कुमार के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुंचकर पैमाइश की, खाली पड़ी भूमि की निशानदेही कर सीमांकन कराया और चारों ओर चूना लगवाया। ...