जौनपुर, जनवरी 27 -- नौपेड़वा (जौनपुर)। बक्शा विकास खण्ड के उटरुकला गांव की प्रधान ज्योति यादव को नई दिल्ली में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड में सम्मानित की गयी। गणतन्त्र दिवस पर शिक्षक पति अरुण कुमार यादव के साथ सम्मिलित होने के लिए भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय से बुलावा पत्र आया था। प्रधान ज्योति यादव देश के 240 एवं प्रदेश के 33 जनपदों में जौनपुर जनपद की एक मात्र महिला ग्राम पंचायतों में सम्मिलित होने वाली प्रधान है। ज्योति यादव को केंद्रीय राज्य मंत्री पंचायती एसपी बघेल ने प्रशस्तिपत्र एवं स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...