आगरा, अगस्त 16 -- उटंगन नदी पार कर रहे अधेड़ की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। उसका शव 21 घंटे बाद बरामद हो सका। ग्राम हुमायूंपुर निवासी राकेश (45) पुत्र मोहर सिंह मजदूरी के पैसे मांगने उटंगन नदी पार जा रहा था। वह तैर कर नदी पार कर रहा था। वहां नदी किनारे बकरी चरा रहे चरवाहों ने उसको टोका कि आगे मत आना। वहां गहरा गड्ढा है। तब वह मुड़कर वापस जाने लगा लेकिन जैसे ही बीच नदी में पहुंचा तो वहां गहरे पानी में डूब गया। चरवाहों के शोर मचाने पर वहां भीड़ इकट्ठी हो गई। शनिवार सुबह पीएसी के गोताखोरों ने रेक्सयू पुन: शुरू किया। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद कटेला भुमिया के पास उसके शव को बरामद किया गया। मृ़तक के छोटे भाई दिनेश ने बताया कि राकेश मजदूरी के पैसे लेने जा रहा था। सूचना पर नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार एवं राजस्व विभाग की टीम भी पहुंची।

हिंदी...