अमरोहा, जून 16 -- नगर में चल रहे हजरत शेख दाऊद मियां के उर्स में शनिवार की रात्रि 12:05 बजे पर कुल शरीफ का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों लोगों ने शिरकत कर मुल्क और कौम की तरक्की के लिए दुआ की। नगर पंचायत उझारी स्थित दरगाह हजरत शेख दाऊद मियां की दरगाह पर हर साल लगने वाले उर्स में शनिवार की रात्रि कुल शरीफ का आयोजन किया गया। कुल शरीफ के बाद कव्वाल डा. फहीम वारसी एवं आफताब वारसी ने कव्वाली का प्रोग्राम पेश किया। कमेटी की ओर से उर्स में आने वाले जायरीनों के लिए लंगर जारी किया गया । सोमवार की रात्रि को ऑल इंडिया मुशायरे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुल्क के नामचीन शायर हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से दरगाह कमेटी के अध्यक्ष मो. ताहिर उर्फ हकीम चमन, इफ्तिखार उल हसन, फहीमुद्दीन महल, चौधरी अदनान महल, हाजी बब्बन, अलाउद्दीन सैफी, वक़्फ बोर्ड के...