अमरोहा, नवम्बर 7 -- उझारी संवाददाता। कस्बे में बुधवार देर शाम हसनपुर-संभल मार्ग पर आंबेडकर राजकीय इंटर कॉलेज के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। आरोपी चालक वाहन समेत फरार हो गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव ढक्का मोड़ निवासी 24 वर्षीय वसीम पुत्र अनीस बुधवार देर शाम उझारी से वापस अपने गांव ढक्का मोड़ लौट रहा था। हसनपुर-संभल मार्ग पर स्थानीय आंबेडकर राजकीय इंटर कॉलेज के पास अज्ञात वाहन उसकी बाइक में टक्कर मार कर फरार हो गया। हादसे में वसीम गंभीर घायल हो गया। राहगीरों ने उसे कस्बे के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्साक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा। वहीं वसीम की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पेशे से सिलाई का काम करने वाला वसीम ए...