अमरोहा, अगस्त 19 -- उझारी। कस्बे के एक आम के बाग में सोमवार सुबह मृत बगुला मिलने से लोगों के बीच बर्ड फ्लू को लेकर दहशत बन गई। सूचना पर सीवीओ के नेतृत्व में छह सदस्यीय पशु चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंची। मृत बगुले का सैंपल लेकर जांच के लिए बरेली प्रयोगशाला भेजा। सीवीओ डा.आभा दत्त के नेतृत्व में पहुंची छह सदस्य पशु चिकित्सकों की टीम ने मृत बगुले का पोस्टमार्टम किया। बाद में उझारी पहुंचकर कपिल भटनागर, गुड्डू, कदीम आदि कबूतर पालकों के कबूतरों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। सीवीओ ने बताया कि किसी भी पक्षी में कोई बीमारी नहीं मिली है। बावजूद इसके पक्षियों का स्वास्थ्य परीक्षण नियमित रूप से किया जा रहा है। डिप्टी सीवीओ डा.चंद्रजीत सिंह ने बताया कि तहसील क्षेत्र में अभी तक किसी भी पक्षी में बर्ड फ्लू का कोई लक्षण नहीं मिला हैं। सभी पक्षियों की ...