अमरोहा, जुलाई 10 -- कस्बे में हसनपुर-संभल मार्ग पर छुट्टा पशु की टक्कर से बाइक सवार किसान की मौत हो गई। जानकारी पर परिजनों के बीच कोहराम मच गया। इसके पहले परिजन घायल किसान को मुरादाबाद के अस्पताल भी लेकर पहुंचे थे लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला मंसूरपुर निवासी 35 वर्षीय नदीम पुत्र हाजी कल्लन मंगलवार रात अपने घर से घेर पर जा रहे थे। जैसे ही वह हसनपुर-संभल मार्ग अपने घेर के पास पहुंचे कि छुट्टा पशु ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में नदीम गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें कस्बे के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत नाजुक देख चिकित्सक ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन नदीम को मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इससे परिवार में कोहराम म...