अमरोहा, मई 2 -- हसनपुर-संभल मार्ग पर गैस गोदाम और पेट्रोल पंप के पास चलती कार में आग लग गई। आग लगती देख कार में सवार लोगों ने कूद कर खुद को सुरक्षित बचाया। मौके पर काफी देर तक अफरातफरी के हालात बने रहे। गुरुवार को हादसा हसनपुर-संभल मार्ग पर पेट्रोल पंप और इंडेन गैस गोदाम के बीच में हुआ। यहां से गुजर रही एक कार रुकते ही उसमें सवार लोग कूद कर बाहर निकले आए। इतनी ही देर में कार आग का गोला बन गई। देखते ही देखते कार के लपटों के बीच घिरने से सड़क के दोनों छोर वाहनों की रफ्तार थम गई। तेज धमाके के साथ टायर फटने से मौके पर अफरातफरी के हालात बन गए। स्थानीय लोगों ने जब तक आग पर काबू पाया कार पूरी तरह जल चुकी थी। पुलिस ने कार में आग लगने के कारणों की जांच-पड़ताल की। प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि प्राथमिक जांच में कार में आग लगने का क...