बदायूं, अगस्त 27 -- नगर में बरेली मथुरा हाईवे को जोड़ने के लिए बन रहे दूसरे बाईपास का निर्माण कर रही कंसट्रक्शन कंपनी ने उझानी सकरी जंगल मार्ग पर अंडरपास बनाने की जगह सड़क पर मिट्टी डालकर आम रास्ता बंद कर दिया है। इसके विरोध में इलाके भर के प्रधानों ने ग्रामीणों के साथ सड़क पर पहुंचकर प्रदर्शन किया और अंडरपास बनाने की मांग की। वही मिट्टी डाल रहे डंपरों को वहां से खदेड़ दिया। सकरी जंगल के प्रधान रिजवान अहमद ने बताया की उझानी से उनके गांव होते हुए यह मार्ग कादरचौक मार्ग को जोड़ता है। मार्ग बंद होने से दर्जनों गांव के लोग प्रभावित होंगे। कंपनी को दूसरे संपर्क मार्गों की तरह यहां भी अंडरपास बनाना चाहिए। नसरुल्लापुर गांव के प्रधान संदेश यादव ने कहा किसी कीमत पर बाईपास का निर्माण के लिए सड़क बंद नहीं होने देंगे। कंपनी को अंडरपास बनाना होगा। प्र...