बदायूं, मार्च 1 -- अनुरक्षण कार्य के चलते विद्युत पारेषण खंड बदायूं के अंतर्गत स्थापित 132 केवी उपकेंद्र बदायूं एवं उपकेंद्र उझानी पर 132 केवी से संबंधित फीडरों पर रविवार दो मार्च को चार-चार घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। अधिशासी अभियंता विद्युत पारेषण खंड ने बताया कि दो मार्च को 132 उपकेंद्र बदायूं एवं 132 केवी उपकेंद्र समेत 33 केवी मेन बस उझानी पर मरम्मत कार्य किया जाएगा। जिसके चलते उपकेंद्र 132 केवी व 33 केवी बदायूं से संबंधित फीडरों ओल्ड नवादा, न्यू नवादा,पनबड़िया, मीराजी की चौकी,ढाक की ज्यारत, दातागंज ग्रामीण, बिनावर, करौलिया, कचहरी एवं जिला अस्पताल की विद्युत आपूर्ति सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी। इसके अलावा 132 केवी उपकेंद्र उझानी से संबंधित फीडरों असरासी, उझानी, बिल्सी तहसील, कादरचौक, राजकीय मेडीकल कॉलेज, भूड़ा भदरौल, ...