बदायूं, जनवरी 24 -- बदायूं। उझानी में गोशाला फाटक के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। युवक के पास से मिले श्रम कार्ड के आधार पर पुलिस ने उसे मजदूर माना। युवक उघैती इलाके के शादीपुर पटपरागंज गांव का रहने वाला था। हादसा कैसे हुआ, जीआरपी इसकी जानकारी करने में लगी है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। थाना उघैती के शादीपुर पटपरा गंज का रहने वाले गोपाल पुत्र महावीर 30 वर्ष उझानी में शुक्रवार रात को गोशाला रेलवे फाटक के समीप मालगाड़ी की चपेट में आया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक गोपाल के पास से मिले श्रम कार्ड से उसकी पहचन की गई। जिसके बाद परिजनों को उघैती पुलिस के जरिये सूचना दी गई। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है, गोपाल मालगाड़ी की चपेट में कैसे आया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...