बदायूं, जून 14 -- उझानी, संवाददाता। बरेली मथुरा हाइवे पर उझानी मंडी गेट पर पुलिस की ट्रैफिक प्लान व्यवस्था को किसानों के मक्का लोडिड ट्रैक्टर ट्रालियों ध्वस्त कर दिया। जिससे कृषि उत्पादन मंडी समिति गेट पर जाम लग गया। जिससे पुलिस को यातायात सुचारू कराने लिए भीषण गर्मी में करीब दो घंटे तक पसीना बहाना पड़ा। यहां पर आये दिन जाम से न केवल हाइवे का यातायात बाधित होता है बल्कि लोगों को भीषण गर्मी में फंसे रहना पडता है। इसके बाद भी जिला प्रशासन हाइवे पर लगने वाले जाम का हल नहीं तलाश सकी। मंडी गेट पर जाम न लगे इसके लिए पुलिस ने मंडी के तीनों गेट खुलवा दिए हैं। किसानों मक्का लोडिड ट्रैक्टर ट्रालियों का प्रवेश पहले गेट से कराया जाता है। मंडी में भाव होने के बाद धर्म कांटा कराने के लिए दूसरे और खाली होने के बाद तीसरे गेट से बाहर निकाला जाता है। शुक्र...