बदायूं, सितम्बर 16 -- उझानी। नगर में भागवत कथा से पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा और पोथी पूजन कर स्वागत किया गया। कलश यात्रा पंजाबी कॉलोनी भागवत कथा स्थल से शुभारंभ होकर लिंक रोड, पंजाबी कॉलोनी, स्टेशन रोड, पुरानी गल्ला मंडी, घंटाघर चौराहा होती हुई पुनः भागवत स्थल पहुंचकर संपन्न हुई। जहां महिलाओं ने वेद मंत्रोचारण के साथ कलशों को स्थापित किया। कलश पूजन व स्थापना आचार्य कथा वाचक नरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने संपन्न कराया। कलश यात्रा में पवन पाठक, बबीता पाठक, शिवकिशोर माहेश्वरी, अंश पाठक, विनीता शर्मा, मीना यादव, शिल्पी महेश्वरी, साधना गर्ग, राधा, शिल्पा गर्ग, कविता, बबीता पाठक आदि लोग शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...