बदायूं, दिसम्बर 9 -- बदायूं। रिश्तेदारी में दावत से लौट रहे बाइक सवार युवक सड़क हादसे का शिकार हो गया। उझानी में अडौली फाटक के समीप अनियंत्रित हुई बाइक दीवार से जा टकराई। हादसे में युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा है। युवक उझानी में अपने बच्चों को पढ़ाने के लिये किराये के मकान में रहा था। गुजरिया थाना क्षेत्र के रसूला गांव निवासी आर्येंद्र यादव 31 वर्ष पुरानी के गौतमपुरी इलाके में किराये के मकान लेकर रह रहा था। उसके बच्चे उझानी में एक स्कूल में पढ़ रहे हैं। बच्चों को पढ़ाने के लिये वह चार साल से रहता था। सोमवार देर शाम वह अपनी रिश्तेदारी में उझानी इलाके के गांव पतौरा में दावत में शामिल होने आया था। मंगलवार सुबह उझानी लौटते समय अडौली फाटक के पास अनियंत्रित होकर बाइक दीवार से टकरा गई। दीवार में सिर और चेहरा टकराने से उस...