बदायूं, अप्रैल 21 -- बदायूं/उझानी, हिटी। इलाके गांव अमीरगंज धौरेरा में हुए जमीन के विवाद को लेकर हुये खूनी संघर्ष में हिस्ट्रीशीटर सहित नौ लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने घायलों का सीएचचसी पर उपचार कराकर हिरासत में ले लिया है। सोमवार की सुबह धौरेरा निवासी वेदराम अपनी पांच बीघा जमीन की जुताई करने गए थे। इसी बीच पड़ोसी गांव अमीरगंज के शिवसहाय पूरे परिवार के साथ आ गए और हमला कर दिया। दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडे चले जिसमें धौरेरा निवासी वेदराम, राम रहीस, श्री कृष्ण, अखिलेश और दूसरी ओर से अमीरगंज निवासी हिस्ट्रीशीटर शिवसहाय, जोधपाल, प्रेम सिंह, 80 वर्षीय महारानी, 16 वर्षीय अजय पुत्र जोधपाल घायल हो गए। वेदराम का आरोप है कि उसकी पांच बीघा जमीन पर शिवसहाय की मां ने जबरन कब्जा कर लिया है। जिसे पुलिस और राजस्व विभाग न...