बदायूं, दिसम्बर 1 -- उझानी, संवाददाता। नगर में केंद्रीय मंत्री बी एल वर्मा के प्रयास कल्याण चौक बाईपास से उझानी मंडी समिति बाईपास तक सड़क का चौड़ीकरण का कार्य पास हुआ था। जिसका चार माह पूर्व धूमधाम से शुभारंभ भी केंद्रीय मंत्री द्वारा किया गया था। ठेकेदार ने सावन महीने में ही सड़क की कांवड़ यात्रा के दौरान साइड पटरियों की खुदाई कर दी थी। जिसे कर महा बीत चुके हैं। अभी तक चौड़ीकरण का काम होना तो दूर साइड पटरियां भी रोड़ी गिट्टी से पूरी तरह नहीं भरी गई है। जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। कई लोग वाहन फिसलने से घायल भी हो चुके हैं। पिछले दिनों खुदी पड़ी साइड पटरी के गड्ढे में बाइक चलने से विवेक राष्ट्रवादी घायल हो गए थे जिन्होंने ठेकेदार के खिलाफ उझानी कोतवाली में लापरवाही की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसके बाद भी अभी तक चौड़ीकरण का काम पूरा नहीं हो...