बदायूं, जनवरी 16 -- उझानी (बदायूं)। घने कोहरे में उझानी क्षेत्र के बितरोई रेलवे स्टेशन के आउटर पर शुक्रवार रात आवारा गोवंश से टकराने के बाद बरेली से कासगंज जा रही मालगाड़ी बेपटरी हो गई। मालगाड़ी के डिव्बे के चक्के उतरने से रेलमार्ग बाधित हो गया। अप और डाउन रेल संचालन को रोक दिया गया। सूचना पर इज्जतनगर रेल मंडल के कंट्रोल रूप को सूचना दी गई। इसके बाद कासगंज रेलवे स्टेशन से एआरटी ट्रेन बुलाई गई। देर रात कासगंज और बरेली से इंजीनियरिंग विभाग की टीम बितरोई के लिए रवाना हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...