बदायूं, दिसम्बर 1 -- उझानी। नगर के कृषि उत्पादन मंडी समिति में उसे समय अफरातफरी मच गई जब गल्ला आढ़ती की गोदाम में सुबह के समय बाद निकलने गए पल्लेदार की नजर कोने में बैठे काले कोबरा सांप पर पड़ी। जिसकी खबर मिलने पर गल्ला आढ़ती शंकर गुप्ता भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने सांप को बोरे में बंद कर जंगल में सुरक्षित छुड़वा दिया।गल्ला व्यापारी शंकर गुप्ता ने बताया रविवार की सुबह आढ़त पर पहुंचे थे और पल्लेदारों को गोदाम से बांट लाने को कहा। गोदाम में बैठे कोबरा सांप को देखकर दोनों पल्लेदारों की चीख निकल गई। जिसे सुनकर और साथी पल्लेदारों के साथ गला व्यापारी भी गोदाम में पहुंच गए। जब बांट हटाए गए तो वहां सांप बैठा दिखा। गल्ला व्यापारी ने सांप को मरने नहीं दिया। उन्होंने सांप को बोरे में बंद कर जंगल में सुरक्षित छुड़वा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...