बदायूं, जून 23 -- उझानी, संवाददाता। बरेली-मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पैकेज थ्री के तहत काम रफ्तार पकड़ गया है। एनएचआई अफसरों ने कछला और उझानी में बाईपास बनाने का कार्य शुरू करा दिया है। एनएचआई अफसर शुरुआत में समतलीकरण का कार्य करा रहे हैं। पेड़ कटान के बाद फोरलेन तैयार करने का कार्य भी शुरू करा दिया जाएगा। बरेली-मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर मथुरा से बरेली तक फोरलेन का कार्य अलग-अलग पैकेज के तहत जारी है। पर पैकेज थ्री कासगंज बाईपास से लेकर बदायूं बाईपास तक आता है। पैकेज थ्री में बदायूं बाईपास तक कछला एवं उझानी में बाईपास बनना है। जिसका कार्य एनएचआई अफसर दिन रात एक पूरा करने में लगे हैं। बाईपास की चौड़ाई करीब 48 मीटर रहेगी। बाईपास को क्रास कर रहे सभी संपर्क मार्गों पर ओवरब्रिज बनना प्रस्तावित है। उझानी में आठ किलोमीटर लंबा बाईपास बनाया जा र...