बदायूं, अक्टूबर 12 -- कस्बे की कृषि उत्पादन मंडी समिति में धान की आवक बढ़ने से शनिवार को मथुरा-बरेली हाईवे पर एक बार फिर जाम स्थिति बन गई। पुलिस ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद यातायात को सुचारू कराया। कृषि उत्पादन मंडी समिति में उझानी आसपास सहित दूर दराज इलाकों से किसान धान बेचने आते है। पिछले चार दिनों से धान की आवाक बढ़ने से धन लोडेड ट्रैक्टर ट्राली वाला लोडर वाहन सुबह से ही आने शुरू हो जाते हैं। मंडी में व्यापारी आठ बजे आते हैं। व्यापारियों के आने से पहले ही ट्रैक्टर ट्रॉली और लोडर वाहनों से मंडी गेट के सामने बरेली मथुरा हाईवे पर जाम की हालत पैदा हो जाते हैं। व्यापारी भी ट्रैक्टर ट्रॉलियों की तोल कराने के लिए बाहर के धर्म कांटों पर भेजते हैं। जबकि मंडी समिति के दोनों तरफ सरकारी धर्मकांटे बने हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...