बदायूं, मार्च 6 -- बदायूं। उझानी के बाजार में सीमेंट से लदा ट्रक खंभे से टकराने के बाद पलट गया। जिससे उझानी नगर के भीतर से आने वाला कछला उझानी मार्ग छह घंटे से ज्यादा समय तक बंद रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को खाली करवाकर क्रेन से सीधा कराया और फिर उसे शहर से बाहर ले जाकर खड़ा किया। इस दौरान लोगों को आने जाने में न केवल परेशानी हुई बल्कि बाजार में आसपास की दुकानें भी बंद रही। जहां ट्रक पलटा वहां कपड़े की दुकान को भी नुकसान हुआ।बाईपास से लंबा रास्ता तय करने की जगह रात के समय भारी वाहन उझानी बाजार से होकर गुजरते हैं। पिछले महीने भी बाजार से निकलने के चलते ब्लाक के सामने ट्रक की टक्कर में मां-बेटे की मौत हो चुकी है। इसके बाद भी न तो पुलिस ने कोर्ठ ठोस कदम उठाये और न ही जिला प्रशासन ने इस पर ध्यान दिया। गुरुवार सुबह कछला की ओर से सीमेंट...