बदायूं, जून 27 -- उझानी, संवाददाता। नगर पालिका बोर्ड गठन के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में साधारण बोर्ड की बैठक चेयरमैन पूनम अग्रवाल की अध्यक्षता में की गई। बैठक में वर्ष 2025 के आय व्यय के मार्च 2025 से मई 2025 तक के जन्म मृत्यु के आंकड़े पटल पर रखे गए। बैठक में सभासदों ने अपने अपने वार्डो की समस्याओं को बैठक उठाते हुए चेयरपर्स समाधान कराने की अपेक्षा की। गुरुवार को नगर पालिका के सभागार में आयोजित बोर्ड बैठक में सभासदों के साथ दो साल के अनुभव साझा करते हुए समस्याओं और विकास कार्यों निराकरण के सुझाव भी मांगे गए। पिछली बोर्ड बैठक में पास हुए विकास के प्रतावों पर भी चर्चा की गई। जिसमें अधिकांश विकास कार्य पूर्ण हो चुके हैं कुछ निर्माधीन हैं। शेष विकास कार्य भी प्रोसेसिंग में हैं। जिन्हें शीघ्र पूरा किया जाएगा। पालिका ईओ अब्दुल शहूर ने बता...