आगरा, जुलाई 17 -- शहर से ऑटो में बैठकर उझानी पहुंचा किशोर अपने बारे में कोई भी जानकारी नहीं दे पा रहा है। बदायूं पुलिस ने कासगंज पुलिस से संपर्क कर पूरे मामले की जानकारी दी है। पुलिस ने सोशल नेटवर्किंग के माध्यम से किशोर के परिजनों की तलाश शुरू की है। चाइल्ड हेल्पलाइन कासगंज के परियोजना समन्वयक सौरभ यादव ने बताया है कि उझानी में पुलिस ने एक किशोर को पकड़ा है, उसके बारे में कासगंज से टेंपो से उझानी तक पहुंचने की जानकारी मिली है। वह उझानी में चाइल्ड हेल्पलाइन के पास है। किशोर के बारे में यदि किसी की प्रकार की जानकारी हो तो वह चाइल्ड हेल्पलाइन में संपर्क कर सकता है या कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज करा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...