बदायूं, जुलाई 17 -- उझानी, संवाददाता। नगर के डाकघर पर आधार कार्ड बनवाने वालों की सुबह से भारी भीड़ उमड़ी। जिससे डाकघर पर अफरातफरी मच गई। पोस्टमास्टर को व्यवस्था से संभालने को पुलिस बुलानी पड़ी। बुधवार को नगर के मुख्य डाकघर पर आधार कार्ड बनवाने और संशोधन करने को इलाके भर से बड़ी संख्या में लोग आ गए। जिससे डाकघर पर अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने व्यवस्था संभाली। तब जाकर आधार कार्ड संशोधन का काम शुरू हो सका। इस समय स्कूल एडमिशन के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता है। वही किसान सम्मान निधि सहित अन्य कार्यों के लिए भी आधार कार्डों में हुई त्रुटि संशोधन के लिए भी लोग लोगों को डाकघर ही आना पड़ता है। नगर के प्राइवेट सेंटरों पर संशोधन के नाम पर 200 से Rs.500 तक की वसूली की जाती है जिससे सभी जरूरतमंद आधार संशोधन करने के लिए भी डाकघर ही आते हैं।...