बदायूं, सितम्बर 6 -- कोतवाली में पांच साल पहले हुए गोलीकांड ने पूरे जिले की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए थे। सितंबर 2020 में छुट्टी विवाद के दौरान सिपाही ने इंसास रायल से दारोगा पर फायर कर खुद को भी गोली मार ली थी। इस चर्चित मामले की जांच को लेकर शुक्रवार को एडीजी रमित शर्मा डीआईजी अजय कुमार साहनी और एसएसपी बृजेश कुमार सिंह के साथ उझानी कोतवाली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पूरे प्रकरण की जानकारी ली और थाने के कामकाज का जायजा लिया। मामला चार सितंबर 2020 का है। उस समय सिपाही ललित कुमार ने छुट्टी को लेकर तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक ओमकार सिंह से कहासुनी शुरू कर दी थी। विवाद बढ़ा तो एसएसआई रामौतार बीच-बचाव के लिए पहुंचे। लेकिन स्थिति संभलने के बजाय बिगड़ गई और सिपाही ने गुस्से में इंसास रायफल से कोतवल पर निशाना साधकर फायर झोंक दिया। इसी बीच ...