बदायूं, जुलाई 23 -- बदायूं, संवाददाता। छुट्टा गोवंशों का आतंक खेत खलिहानों या सड़क तक ही सीमित नहीं है। थाने व कोतवाली तक जा पहुंचा। उझानी कोतवाली में सरेशाम सांड़ देखते ही देखते तीसरी मंजिल पर जा पहुंचा। जिससे कोतवाली में भगदड़ मच गई। नगर पालिका से लेकर पशुपालन को पुलिस ने सक्रिय किया। जिसके बाद पालिका से पहुंचे कर्मचारियों ने रस्सी के सहारे दो घंटे की मशक्कत के बाद सांड़ को तीसरी मंजिल से नीचे उतारा। उझानी कोतवाली में शाम के समय ड्यूटी कर रहे थे और जिनकी ड्यूटी नहीं थे वह आवास पर थे। इसी बीच सांड़ घूमता हुआ कोतवाली जा पहुंचा। और सामने जीने से चढ़ता हुआ तीसरी मंजिल तक पहुंच गया। सांड़ जिस रूम में घुस रहा था उसी से लोग निकलकर भाग रहा। इस तरह से चंद मिनटों में बिल्डिंग के अंदर भगदड़ मच गई। इसकी जानकारी कोतवाल एवं अन्य अधिकारियों को मिली तो...