बदायूं, जनवरी 13 -- बदायूं। उझानी में बंद पड़ी मेंथा फैक्ट्री के गार्ड रूम में अलाव तापते समय दम घुटने से तीन सुरक्षा गार्डों की मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और परिजन शव उठाने से इंकार कर हंगामा करने लगे। सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। इसी फैक्ट्री में कुछ माह पहले आंधी-तूफान के दौरान आग लगने से एक मजदूर की मौत भी हुई थी। उझानी कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली हाईवे स्थित कुड़ा नरसिंहपुर गांव का है। यहां बंद पड़ी मेंथा फैक्ट्री के गार्ड रूम में अलाव ताप रहे तीन सुरक्षा गार्डों की दम घुटने से मौत होने की आशंका जताई जा रही है। मृतकों की पहचान मूसाझाग के रहने वाले भानु यादव (30) पुत्र श्रीपाल, मुजरिया थाना क्षेत्र के बसावनपुर गांव निवासी जोगिंदर (30) पुत्र राम बहादु...