बदायूं, मई 4 -- नगर का बरी बाईपास और बिल्सी मोड़ चौराहा नाम से पहचान बना चुका यह चौराहा अब महाराणा प्रताप चौक के नाम से जाना जाएगा। चौराहे पर शनिवार सुबह अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने घोड़े पर सवार महाराणा प्रताप की प्रतिमा को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ स्थापित कर दिया। जिसका अनावरण नौ मई को महाराणा प्रताप की जयंती के मौके पर किया जाएगा। जिसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम दिव्य और भव्य बनाने के लिए दिन रात तैयारी शुरू कर दी है। इससे पूर्व बदायूं मोड़ बाईपास का नाम पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की प्रतिमा अनावरण के बाद से कल्याण चौक के नाम से पहचान बना चुका है। अब बरीवाला बाईपास का नाम भी इतिहास में दफन हो जाएगा। इसकी आज से से पहचान महाराणा प्रताप चौक के नाम से हो गई है।

हि...