बदायूं, जून 1 -- नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एमओआईसी कक्ष में शराब पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में टेबल पर शराब की खाली बोतलें और नॉनवेज खाने की डिस्पोजल प्लेटें साफ देखी जा सकती हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता। बताया जा रहा है कि यह वीडियो कुछ दिन पुराना है और इसमें किसी भी व्यक्ति का चेहरा नजर नहीं आ रहा है। हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता। वीडियो में एमओआई के आफिस की मेज पर शराब की बोतल, नानवेज का भगोना व डिस्पोजल रखा हुआ है। आफिस के किचन का भी वीडियो बनाया गया। सीएचसी के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. राजकुमार ने बताया कि ऑफिस की चाबी अस्पताल स्टाफ के पास ही रहती है। उन्हें वीडियो वायरल होने ...