बदायूं, जून 9 -- बदायूं/उझानी, हिटी। बीती रात नगर के एक पैलेस में चल रहे शादी समारोह के दौरान खाना खाने से दूल्हे के भाई सहित 30 से अधिक लोग बीमार हो गए। बीमार लोगों को परिजनों ने सीएचसी सहित बदायूं के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया है। रविवार की रात एक बजे के करीब एक पैलेस में चल रहे शादी समारोह में खाना खाने के कुछ देर बाद नगर के भर्रा टोला निवासी दूल्हे का भाई सचिन प्रजापति के साथ पंजाब के संगरूर से आए रिश्तेदार मुरारी का 12 वर्षीय पुत्र गौरव, उझानी के भर्रा टोला निवासी 20 वर्षीय संजना पत्नी करन, 60 वर्षीय गंगाराम पुत्र श्याम लाल, 9 वर्षीय नितिन पुत्र मनोज 18 वर्षीय रश्मि पुत्री राम निवास, 25 वर्षीय जय किशन पुत्र देवकुमार सहित 30 से अधिक महिला पुरुष बच्चों को एक बाद एक को उल्टियां और दस्त होने लगे। बीमार होने वालों बच्चों की संख्या ज्य...