संभल, मई 27 -- बदायूं जिले के उझानी में मेंथा फैक्ट्री में हुए भीषण अग्निकांड के बाद संभल प्रशासन सतर्क हो गया है। सोमवार को एसडीएम डॉ. वंदना मिश्रा ने घनी आबादी के बीच संचालित मेंथा फैक्ट्रियों का निरीक्षण किया और संचालकों को सुरक्षा संबंधी आवश्यक निर्देश दिए। हादसों की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए चन्दौसी और संभल की कुल 21 फैक्ट्रियों को नोटिस जारी किए गए हैं। एसडीएम डॉ. मिश्रा ने बताया कि घनी आबादी में चल रही मेंथा यूनिटों में आग लगने की घटनाएं जानमाल की भारी हानि का कारण बन सकती हैं। ऐसे में सुरक्षा मानकों का पालन अनिवार्य है। प्रशासन ने संभल की 8 और चन्दौसी क्षेत्र की 13 मेंथा फर्मों को नोटिस थमाए हैं, जिनसे जवाब मांगा गया है। प्रशासन ने तय किया है कि इन फैक्ट्रियों के संचालकों के साथ पुलिस, प्रशासन, अग्निशमन विभाग और राज्यकर विभाग के...