छपरा, जुलाई 17 -- सोनपुर, संवाद सूत्र। उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में आगामी 23 से 28 जुलाई तक आयोजित होने वाली सवात् वल्र्ड यूथ चैंपियनशिप -2025 के लिए राष्ट्रीय सवात् संघ के द्वारा भारत के अनुभवी कोच सोनपुर निवासी शिहान ई० राहुल श्रीवास्तव को भारतीय टीम के मुख्य कोच नियुक्त कर उज्बेकिस्तान भेजा जा रहा है। भारतीय टीम में इनका चयन इनके अनुभव व लोकप्रियता के आधार पर किया गया है। इनके नेतृत्व में भारतीय खिलाड़ियों नें कई सारे देशों में पदक जीतकर इतिहास रचा है। इन्होंने भारत को अबतक सिर्फ फ्रेंच बॉक्सिंग खेल में 50 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय पदक दिला चुके है। इनके नेतृत्व में भारत एशियन सिख गेम्स -2021 में 10 पदक, एशियन सवात् चैंपियनशिप- 2022 (बंगलादेश) में 6 पदक, साउथ ऐशियन सवात् चैंपियनशिप -2025 में 19 पदक, एशियन सवात् चैंपियनशिप -2024 (इंड...