लखनऊ, दिसम्बर 15 -- एरा विश्वविद्यालय उज्बेकिस्तान के छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) का ज्ञान देगा। एरा मेडिकल कॉलेज और उज्बेकिस्तान के स्वशासित प्रान्त काराकाल्पकस्तान के बीच सोमवार को करार हुआ। एरा से कुलाधिपति मोहसिन अली खान, कुलपति डॉ. अब्बास अली मेहदी, डीन डॉ. एमएमए फरीदी और काराकालपाकस्तान के सुप्रीम काउंसिल के चेयरमैन मूरत अतामुरातोव, उज्बेकिस्तान दूतावास के काउंलर अनुभाग के प्रमुख बेकनाज अस्कारोव एवं काराकल्पकस्तान के संस्कृति मंत्री बेगिस तेमिरबाएव मौजूद थे। डीन डॉ. एमएमए फरीदी ने बताया कि उज्बेकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल का यह तीसरा लखनऊ दौरा था। समझौते के मुताबिक एरा मेडिकल कॉलेज चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में उज्बेकिस्तान का सहयोग करेगा। डॉक्टर, नर्सिंग और एलाइड साइंस से संबंधित शिक्षा एवं शो...