लखनऊ, मार्च 11 -- गोमतीनगर विजयंतखंड के होटल अतिथि इन में मंगलवार को उज्बेकिस्तान की युवा महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। महिला दो मार्च को दिल्ली के एक युवक के साथ होटल में आई थी। पांच मार्च को युवक चला गया था। मंगलवार दोपहर तक महिला कमरे से बाहर नहीं निकली तो होटल कर्चारियों ने कई आवाज दी। जवाब न मिलने पर मास्टर चाभी से दरवाजा खोला गया। भीतर बेड पर उसकी लाश पड़ी थी। शरीर पर कोई जाहिरा चोट के निशान नहीं थे। कमरे से शराब की एक बोतल, मोबाइल फोन तथा कुछ दवाइयां मिली हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस उच्चाधिकारियों ने दूतावास को सूचना भेजी हैका दरवाजा नहीं विभूतिखंड थाना इंस्पेक्टर सुनील सिंह के मुताबिक उज्बेकिस्तान की एगेम्बेर्डीवा जेबो (43) टूरिस्ट वीजा पर भारत आई थी। दो मार्च को वह साउथ दिल्ली स्थित संगम विहार निवा...