बोकारो, दिसम्बर 7 -- डॉ. राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स की ओर से एमएसएमई, नीति आयोग, भारत सरकार से संबद्ध सेंटर फॉर एजुकेशनल डेवलपमेंट फाउंडेशन के तत्वावधान में शनिवार को डीपीएस बोकारो की मेजबानी में प्रतिष्ठित स्कूल लीडरशिप समिट एंड अवार्ड्स- 2025 के 18वें संस्करण का आयोजन किया गया। इस एकदिवसीय शिखर सम्मेलन सह सम्मान समारोह में झारखंड, बिहार और ओडिशा के 100 से अधिक प्राचार्यों व शिक्षकों ने हिस्सा लिया। भारत की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 किस प्रकार विद्यार्थियों का उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित कर सकती है और कैसे मूल्यांकन प्रणाली को पुनर्परिभाषित किया जा सकता है, इस विषय पर शिक्षाविदों ने गहन विचार-मंथन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपायुक्त बोकारो अजय नाथ झा ने कहा शिक्षक वह व्यक्तित्व है, जिसके सामने हर किसी का सिर सम्मान ...