पिथौरागढ़, जनवरी 28 -- मूनाकोट विकासखंड के आदर्श बालिका इंटर कॉलेज में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास ने कार्यशाला की। मंगलवार को विद्यालय में हुए कार्यक्रम में जिला समन्वयक भागीरथी पोखरिया ने छात्राओं को बताया कि वर्ष 2025 की थीम लड़कियों को नेतृत्व करने और अपना भविष्य बनाने का मौका देने और समाज में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को पहचानने के महत्व पर जोर देती है। यहां डीपीओ कार्यालय से ममता भट्ट, जगत सिंह, सेवायोजन कार्यालय से बहादुर राम, हिमांशु पांडे, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. नमिता, डॉ. राहुल, डॉ. मो. इमरान, सुपरवाइजर आशा रावत, हेमलता उप्रेती, पुष्पा कार्की, ब्लॉक समन्वयक नेहा बिष्ट, वन स्टॉप सेंटर से पूजा तिवारी, तनीषा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...