रांची, मार्च 19 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय बेड़ो में बुधवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की कामनाओं के साथ भावपूर्ण विदाई दी गई। वहीं दशम वर्ग की छात्राओं पर नवम वर्ग की छात्राओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इसके साथ ही परंपरा के अनुसार तिलक लगाकर सम्मानित किया। दशम वर्ग के छात्रों के सम्मान में नवम वर्ग की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया। वहीं 10वीं की छात्रा अणिमा ने अपने अनुभव को साझा किया और शिक्षक द्वारा बताए गए टिप्स को हमेशा याद रखने की बात कही। मौके पर मुख्य अतिथि मुखिया सुशांति भगत ने छात्राओं से कहा कि मेहनत ही सफलता की कुंजी है। कार्यक्रम का संचालन छात्रा मिसवा परवीन, खुशी कुमारी और रितिका कुमारी ने किया। ...