सहारनपुर, अक्टूबर 27 -- सोमवार को कस्बे में सावित्रीबाई फुले शिक्षा प्रचार समिति द्वारा बैठक कर अभिभावकों को अपने बच्चों को हर परिस्थिति में शिक्षित करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर बच्चों को कॉपी, पेंसिल और किताबों का वितरण भी किया गया। बैठक में बोलते हुए समिति संस्थापक राजकुमार बिरला ने कहा कि शिक्षा एक उज्ज्वल और सार्थक भविष्य की कुंजी है। यह वह प्रकाश है जो अज्ञानता के अंधकार को दूर करता है और हमें यह जानने में मदद करता है कि हम कौन है और क्या बन सकते है। शिक्षा के माध्यम से, हम न केवल ज्ञान प्राप्त करते है, बल्कि अपनी आलोचनात्मक सोच, रचनात्मकता कार्य और निर्णय लेने की क्षमता का भी विकास करते है। उन्होंने सावित्रीबाई फुले के विषय में बताते हुए कहा कि वे पहली महिला शिक्षिका ही नहीं, बल्कि महान समाजसेविका और नारी मुक्ति आंदोलन क...