देवरिया, नवम्बर 9 -- देवरिया, निज संवाददाता। उज्जवला योजना से वंचितों को भी कनेक्शन मिलेगा। तीनों कंपनियों के गैस एजेसियों का उज्जवला का आवेदन शुरू हो गया है। कनेक्शन देने को अब-तक 715 आवेदकों का सत्यापन हुआ है। दो कंपनियों के उज्जवला के 679 पात्र महिलाओं ने आनलाइन आवेदन किया है। उज्जवला के कनेक्शन धारकों को साल में दो फ्री गैस सिलेंडर मिलता है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत कनेक्शन से वंचित पात्रों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इसको लेकर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं में उत्साह दिख रहा है। अब-तक भारत पेट्रोलियम के 352 व हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के 327 महिलाओं ने ऑनलाइन आवेदन किया है। दो कंपनियों के 679 ने आवेदन किया है। तीनों कंपनियों के 715 आवेदनों का सत्यापन पूरा हो गया है, जबकि 2 कंपनियों के 218 आवेदनों की जांच प्रक्रिया मे...