नई दिल्ली, नवम्बर 29 -- - मुख्यमंत्री ने वजीरपुर इलाके में गृहणियों को दिए नए गैस कनेक्शननई दिल्ली प्रमुख संवाददाता दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को वजीरपुर क्षेत्र में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के अंतर्गत महिला लाभार्थियों को गैस कनेक्शन वितरित किए। उन्होंने इस मौके पर कहा कि यह योजना एक उपहार नहीं, बल्कि उज्ज्वल जीवन जीने की नई सुबह है। महिलाओं के स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण के लिए यह एक बड़ा कदम है। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि उज्ज्वला योजना ने दिल्ली के 2.5 लाख से अधिक परिवारों को धुआं-मुक्त रसोई का अधिकार प्रदान किया है। यह केवल ईंधन परिवर्तन नहीं है, बल्कि महिलाओं के स्वास्थ्य, प्रदूषण नियंत्रण और घरेलू गरिमा के लिए एक महत्वपूर्ण सुधार है। इस योजना से खुले में लकड़ी, कोयला और...