गढ़वा, नवम्बर 17 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के प्रभावी और सुचारू रूप से संचालन के लिए डीसी दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय में बैठक हुई। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी, तेल विपणन कंपनियों के प्रतिनिधि और अन्य सदस्य उपस्थित थे। बैठक के दौरान जिला उज्ज्वला समिति के गठन पर विस्तृत चर्चा की गई। डीसी ने समिति के गठन के स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि समिति गठन के बाद जिले में छूटे हुए सभी पात्र लाभुकों की पहचान कर उन्हें योजना के दायरे में लाया जाए। यह उल्लेखनीय है कि पूर्व में एक लाख 99 हजार 12 परिवारों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से लाभान्वित किया जा चुका है। अब छूटे हुए लाभुकों को समिति के सहयोग से चिन्हित कर लाभान्वित किया जाएगा। समिति का मुख्य उद्देश्य जिले में पात्र लाभार्थियों की पहचान, कने...