कुशीनगर, नवम्बर 5 -- कुशीनगर। निज संवाददाता प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत नए कनेक्शन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होते ही ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं में उत्साह दिखाई दे रहा है। जिले भर से अब तक 1831 महिलाओं ने ऑनलाइन आवेदन किया है। इनमें से 1138 आवेदनों का सत्यापन पूरा कर लिया गया है, जबकि शेष 693 आवेदनों की जांच प्रक्रिया तेजी से चल रही है। जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडेय ने बताया कि उज्ज्वला योजना का उद्देश्य महिलाओं को स्वच्छ ईंधन की सुविधा देना है, ताकि उन्हें रसोई में धुएं से होने वाली परेशानी से मुक्ति मिल सके। उन्होंने कहा कि पात्रता के आधार पर महिलाओं को शीघ्र ही निःशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा। डीएसओ ने बताया कि विभागीय टीमों को आवेदनों के सत्यापन का कार्य समयबद्ध ढंग से पूरा करने के निर्देश दिये गयें हैं। उन...