जहानाबाद, नवम्बर 26 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। जिला पदाधिकारी अलंकृता पाण्डेय की अध्यक्षता में सभाकक्ष में जिला उज्जवला समिति का गठन करते हुए पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा लिये गये निर्णय के आलोक में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत महिलाओं को गैस कनेक्शन दिये जाने का निर्देश दिया गया। बैठक में समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जहानाबाद जिला अंतर्गत प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 88.30 प्रतिशत लाभार्थियों को आच्छादित किया गया है, जिसे शत-प्रतिशत आच्छादित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में तेल विपणन कंपनी के उपस्थित नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि उज्जवला योजना के तहत प्राप्त आवेदनों की तकनीकी रूप से जांच करेंगे कि एक ही परिवार के कई कनेक्शन जारी न हो सके। जिलान्तर्गत सभी तेल विपणन कंपनियों को पात्रता के अनुरूप उज्ज...