गाजीपुर, दिसम्बर 4 -- खानपुर। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत ग्राम पंचायत तेतारपुर के पात्र लाभार्थियों को गुरुवार को निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किया गया। इस दौरान धीरज सिंह ने कहा कि उज्ज्वला योजना का उद्देश्य महिलाओं को धुएं से मुक्ति दिलाकर स्वच्छ ऊर्जा उपलब्ध कराना है। गैस प्राप्त करने वालों में सुनीता देवी, पिंकी, सीता, सुषमा यादव, शीतल राजभर, रेखा देवी, सीमा कुमारी, नैना और सुलेखा आदि शामिल रहीं। कार्यक्रम में लोकेश यादव, रामप्रवेश, अशोक चौबे, यादवेश कुमार, नवीन कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...