अमरोहा, मार्च 13 -- जिले में 5723 पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ दिया गया है। बुधवार को लखनऊ में आयोजित पात्र परिवारों को रसोई गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी वितरण कार्यक्रम का प्रसारण कलक्ट्रेट में लाइव दिखाया गया। यहां मौजूद शिक्षक विधायक डा.हरि सिंह ढिल्लो ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसी क्रम में उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का वितरण किया जा रहा है। बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा होली एवं दीपावली पर्व पर इस योजना के पात्र लाभार्थियों को फ्री सिलेंडर देने की व्यवस्था की गई है। भाजपा जिलाध्यक्ष उदयगिरि गोस्वामी ने कहा आज महिलाएं विकास की दिशा में आगे बढ़ रही हैं। केंद्र और राज्य सरकार महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी और सक्षम ब...