देवघर, मई 6 -- देवघर। उज्ज्वला योजना की सब्सिडी भेजने के नाम पर एक महिला से 67 हजार रुपए की ठगी कर ली गयी। पीड़िता की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज कर ली है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का नाम लेकर साइबर अपराधी आम लोगों को ठगने का नया तरीका अपना रहे हैं। जानकारी के अनुसार, पीड़िता को अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर खुद को उज्ज्वला योजना का अधिकारी बताया। उसने कहा कि सरकार की तरफ से आपको गैस सब्सिडी भेजी जा रही है, लेकिन इसके लिए कुछ औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी। ठग ने पीड़िता को विश्वास में लेने के लिए योजना से संबंधित कई जानकारियां साझा की और फिर मोबाइल पर एक लिंक भेजा। उस लिंक पर क्लिक करते ही महिला के बैंक खाते से धीरे-धीरे कर कुल 67 हजार रुपए कट गए। महिला ने जब अपने बैंक स्...