शिवपुरी, अगस्त 21 -- शिवपुरी जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-46 पर कृष्णा ढाबा के पास गुरुवार सुबह बजे एक स्लीपर कोच बस हादसे का शिकार हो गई। बस हाइवे पर बने पोल और पुलिया से टकराने के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। इस घटना में गर्भवती महिला समेत 16 लोग घायल हो गए, जबकि बस ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी घायलों को जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, बस उज्जैन से दिल्ली जा रही थी। हादसे की सूचना मिलते ही देहात थाना प्रभारी जितेन्द्र मावई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने यात्रियों को बस से बाहर निकालकर एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा। वहीं ड्राइवर सीट पर फंसे सेकेंड ड्राइवर को क्रेन की मदद से निकाला गया। यात्री रणजीत सिंह ने बताया कि सुबह 3:45 बजे उनकी नींद खुली तो उन्होंने ...