हरिद्वार, सितम्बर 10 -- हरिद्वार, संवाददाता। महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय उज्जैन के नवनियुक्त कुलपति प्रो. शिव शंकर मिश्र का अवधूत मंडल आश्रम में अभिनंदन पत्र देकर स्वागत किया गया। प्रो. शिव शंकर मिश्र पंडित ललित मोहन शर्मा राजकीय पीजी कॉलेज ऋषिकेश और पीजी कॉलेज कोटद्वार में संस्कृत के वरिष्ठ प्रोफेसर रहे हैं। लाल बहादुर शास्त्री विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग में वरिष्ठतम प्रोफेसर रहकर उनकी नियुक्ति हाल ही में महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय उज्जैन में कुलपति के पद पर हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...