उज्जैन, सितम्बर 2 -- मध्यप्रदेश के उज्जैन में एसबीआई बैंक की ब्रांच में बीती रात चोरी की घटना सामने आई है। बताया गया कि बदमाशों ने बैंक की तिजोरी से 2 करोड़ रुपये के आभूषण ओर 8 लाख रुपये के करीब नगद राशि चुरा कर ले गए हैं। घटना की जानकरी मंगलवार सुबह लगी,जब सफाई कर्मचारी बैंक पहुंचे। बैंक के ताले खुले देख एक कर्मचारी ने बैंक प्रबंधक को कॉल कर सूचना दी। प्रबंधक ने पुलिस को सूचना दी,इस दौरान चोरी की खबर लगते ही आसपास भीड़ जमा हो गई। सूचना पर मौके पर एडीजी,एसपी प्रदीप शर्मा सहित पुलिस अधिकारी और थाने का बल पहुंचा और जांच पड़ताल में जुट गया। पुलिस को आशंका है कि इस वारदात में बैंक का ही कोई व्यक्ति शामिल है। मामले को लेकर एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है,जिसमे 2 लोग भागते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि पुलिस अब बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।कहीं अ...